Saran News : नवनिर्मित छह सड़कों का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में नवनिर्मित सड़क व नाला का विधिवत उदघाटन शनिवार को किया गया.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 10:44 PM

मांझी. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में नवनिर्मित सड़क व नाला का विधिवत उदघाटन शनिवार को किया गया. मुख्य पार्षद विजय देवी एवं वार्ड पार्षद तरन्नुम निशात द्वारा विधिवत फिता काटकर एवं शिलापट से पर्दा हटाकर उदघाटन किया गया. इस मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जुबैर अहमद ने बताया कि जर्जर सड़क व नाला का निर्माण कराने के अलावा उक्त वार्ड के बच्चों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जबकि युवाओं को खेल की सुविधा मुहैया करायी गयी है. इस मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया मुख्य पार्षद विजय देवी एवं स्वच्छता प्रभारी कुमारी सुमन को वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. मुख्य रूप से वर्षों से बंद पड़े दीघा के रास्ते को लेकर कई गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित होने की बात बतायी गयी. जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने शिकायत पर अमल करने का आश्वासन दिया. मौके पर आगंतुक लोगों एवं पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर खुर्शीद नैयर ,मोहम्मद बबलू ,नेहाल खान, अख्तर खान,नबी हसन खान, राजू चौधरी, कंचन चौधरी, फैयाज खान, राजू यादव, बहारन पहलवान, नागेंद्र यादव सहित सभी वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है