Saran News : अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से दरवाजे पर खड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त, एक घायल
Saran News : एनएच 331 पर डाढ़ीबाढ़ी मोड़ के समीप लालू चौक पर मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया.
बनियापुर. एनएच 331 पर डाढ़ीबाढ़ी मोड़ के समीप लालू चौक पर मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस गया, जिससे दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, गाड़ी के पास चौकी पर सो रहे घर मालिक मनोज दुबे 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक टेलर ट्रक मलमालिया से बनियापुर की ओर जा रही थी, तभी चालक के नियंत्रण खो देने के कारण ट्रक सड़क से उतरकर सीधे मनोज दुबे के घर में घुस गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह चकनाचूर हो गयी और घर का एक हिस्सा टूटकर मलबे में तब्दील हो गया. वहीं पास में खड़ा एक जामुन का पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि मनोज दुबे ने दो दिन पहले ही सेकेंड हैंड बोलेरो खरीदी थी और पूजा-पाठ के बाद उसे घर के दरवाजे पर खड़ा किया था. दुर्भाग्यवश, वही गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. बोलेरो से दबकर गंभीर रूप से घायल हुए मनोज दुबे को पहले रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और संभवतः चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
