Chhapra News : मशरक बंगरा के युवक की नाइजीरिया में मौत, सांसद के प्रयास से गांव पहुंचा शव
Chhapra News : प्रखंड के बंगरा दक्षिण टोला गांव निवासी चंदन कुमार सिंह 40 वर्ष पिता जयशंकर सिंह की मृत्यु नाइजीरिया में हो गयी. रविवार को शव गांव पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया. उनकी मौत इलाज के दौरान 19 मार्च को हो गयी थी. परिजनों के आग्रह पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने 20 मार्च को भारत सरकार के विदेश मंत्री को पत्र लिखकर शव मंगाने का आग्रह किया गया. फिर भारत सरकार के प्रयास से नाइजीरिया से उनका शव गांव पहुंचा.
मशरक. प्रखंड के बंगरा दक्षिण टोला गांव निवासी चंदन कुमार सिंह 40 वर्ष पिता जयशंकर सिंह की मृत्यु नाइजीरिया में हो गयी. रविवार को शव गांव पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया. उनकी मौत इलाज के दौरान 19 मार्च को हो गयी थी. परिजनों के आग्रह पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने 20 मार्च को भारत सरकार के विदेश मंत्री को पत्र लिखकर शव मंगाने का आग्रह किया गया. फिर भारत सरकार के प्रयास से नाइजीरिया से उनका शव गांव पहुंचा. मौके पर पहुंच स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह, राकेश कुमार सिंह, सहित अन्य ने मृतक को श्रद्धांजली देते हुए पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया. मृतक नाइजीरिया में स्वान्टम स्टील नाइजीरिया लिमिटेड ओजिंगो लागोस में कार्य करता था. 8 मार्च को काम के दौरान फैक्ट्री का भट्ठी फटने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. वही पर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पाकर मृतक की बीबी , बच्चो एवम पिता सहित परिजनों की हालत बिगड़ने लगी. कंपनी वाले भी वही बुला शव को सौंपने की सूचना दी जिसपर परिजनों ने सांसद से शव मंगाने एवम कंपनी से पर्याप्त मुआवजा दिलाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
