Saran News : दो दिन पूर्व लापता व्यक्ति का गड्ढे में मिला शव, हत्या की आशंका
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी पंचायत अंतर्गत तुर्कवालिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में गांव के ही एक गड्ढे में मिला.
छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी पंचायत अंतर्गत तुर्कवालिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में गांव के ही एक गड्ढे में मिला. मृतक की पहचान राजेश सिंह के रूप में हुई है, जो मंगलवार की शाम अपने मवेशियों को चराने खेत की ओर गये थे, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से खोजबीन के दौरान राजेश सिंह का शव एक गड्ढे में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है. ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं परिजन इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
