Saran News : माधोपुर नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय रसूलपुर थानान्तर्गत चनचौरा पंचायत के माधोपुर नहर में बुधवार की देर रात सुचना के आधार पर पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.

By ALOK KUMAR | August 21, 2025 9:44 PM

रसूलपुर (एकमा). स्थानीय रसूलपुर थानान्तर्गत चनचौरा पंचायत के माधोपुर नहर में बुधवार की देर रात सुचना के आधार पर पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. नहर से शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंच कर कई बिंदु पर जांच की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव लगभग 40 वर्षीय युवक की है, जो जींस पैंट व शर्ट पहने हुये है, जिसके पैर में रस्सी बंधा हुआ था. शव को निकाल कर उसकी पहचान की कोशिश की गयी. लेकिन लोगों की भीड़ व किसी के द्वारा तत्काल शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि एक से दो दिन पूर्व युवक की मौत हो गयी थी. हत्या हुई है या डूबकर मौत हुई है, पोस्टमार्टम के बाद हीं स्पष्ट पता चल पायेगा, तत्काल आसपास के थानों में शव की फोटो पहचान के लिए भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है