Saran News : निरीक्षण के दौरान बंद मिला स्कूल, तो बीइओ ने जब्त कर ली उपस्थिति पंजी

Saran News : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रश्मि प्रकाश ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | August 8, 2025 8:02 PM

मशरक. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रश्मि प्रकाश ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण की खबर मिलते ही कई स्कूलों में हड़कंप मच गया. बहरौली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला घोघीया में पहुंचने पर बीइओ को स्कूल पूरी तरह बंद मिला. न तो कोई शिक्षक मौजूद था, न ही एक भी छात्र स्कूल में दिखा. बिना किसी अवकाश सूचना के विद्यालय बंद देख बीइओ भी हैरान रह गयीं. इसी बीच पास की रहने वाली रसोइया दौड़ते हुए पहुंचीं और स्कूल का कार्यालय खोला. पूछने पर उन्होंने बताया कि शिक्षक मशरक गये हैं और आज कोई बच्चा नहीं आया. बीइओ ने तुरंत वहां रखी शिक्षक उपस्थिति पंजी जब्त कर अपने साथ ले लीं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेनछपरा में निरीक्षण के दौरान शिक्षक तो उपस्थित थे, पर छात्रों की उपस्थिति बेहद कम पायी गयी. शिक्षकों और ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिससे बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. मध्य विद्यालय, देवरिया में बीइओ ने प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार शर्मा के साथ पठन-पाठन, कक्षाओं की स्थिति और सुविधाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान बीइओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल परिसर व कक्षाओं की नियमित सफाई हो, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये, शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाया जाये, मूलभूत संसाधनों की कमी की जानकारी जल्द उपलब्ध करायी जाये इसके अलावा उपस्थिति बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. बीइओ ने कहा कि ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है