Saran News : पखावज संगीत प्रतियोगिता में कलाकारों की प्रस्तुति ने बांधा समां

थाना क्षेत्र के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के बैल्हटी स्थित शिवशंकर क्लब, शेखपुरा शिव मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पखावज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | August 24, 2025 9:33 PM

भेल्दी. थाना क्षेत्र के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के बैल्हटी स्थित शिवशंकर क्लब, शेखपुरा शिव मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पखावज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में बिरासात लोक गायक अरुण अलबेला माटीहान कलाकार राम नारायण सिंह गायक मुन्ना हलचल, जप्पन जापानी, श्रवण पासवान आदि गायकों में पखावज वादन गान प्रतियोगिता मे कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस और संगीत की मधुर ध्वनि से गूंज उठा. कार्यक्रम का आयोजन पंछी लाल यादव एवं स्व.वीरा भगत की स्मृति में किया गया. आयोजन समिति के संयोजक चंद्रमा मांझी एवं अध्यक्ष शुभ नारायण यादव पूर्व सरपंच ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित यह संगीत प्रतियोगिता गांव की परंपरा और आस्था को जीवंत रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.मौके पर मनीलाल मांझी, अशोक मांझी, शिव प्रसाद मांझी, राकेश मांझी, राहुल पासवान, देवचंद मांझी, शिव नारायण मांझी, राजकुमार मांझी, नंदकिशोर मांझी अवधेश मांझी, सनोज मांझी, प्रमोद मांझी, हंस राज, चंदन पासवान डिक्कू, सोनू सागर, संजय पासवान, सुकेश्वर मांझी, सुमित कुमार, नागेंद्र मांझी, प्रेम कुमार, हिरा लाल मांझी, चिराग सागर, नीरज रवि आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है