profilePicture

Saran News : ऑनलाइन होगी आवेदन से लेकर मेधा सूची जारी करने तक की प्रक्रिया

Saran News : छात्र कल्याण विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 10:07 PM
an image

छपरा. छात्र कल्याण विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक-दो दिनों में नामांकन समिति की बैठक आयोजित कर नामांकन का शेड्यूल प्रकाशित कर दिया जायेगा. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा है कि इस बार नामांकन के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया से लेकर मेधा सूची जारी करने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही होगी. वहीं नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन ही लिया जायेगा. विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए वेबसाइट पर ही स्टूडेंट कॉर्नर बनाया जायेगा. जहां ऑनलाइन अप्लाइ से लेकर छात्र-छात्राएं मेधा सूची तक की जानकारी ले सकेंगे. वहीं स्टूडेंट कॉर्नर पर ही अलग-अलग कॉलेजों में उपलब्ध विषयवार सीटों की संख्या भी अप्लाइ शुरू होने से पहले अपलोड कर दी जायेगी. जिससे छात्र-छात्राओं को अप्लाइ के दौरान कॉलेज के विकल्प चयन में आसानी होगी. विश्वविद्यालय की तकनीकी टीम ऑनलाइन अप्लाइ व ऑनलाइन नामांकन से जुड़े अन्य प्रक्रियाओं को लेकर वेबसाइट पर अभी से ही काम कर रही है. गत वर्ष ऑनलाइन अप्लाइ के दौरान कई तकनीकी समस्याओं से गुजरना पड़ा था. जिस कारण नामांकन प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने का विलंब हो गया था. इस बार छात्र कल्याण विभाग पूर्व से ही सभी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गया है. डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर राणा विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार छात्रों को अप्लाइ प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं होगी.

जून में सत्र शुरू करने का है लक्ष्य

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार जून से स्नातक का सत्र शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि हर साल जुलाई से स्नातक का सत्र शुरू होता है. अप्लाइ की प्रक्रिया भी मई जून में होती है. लेकिन इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही नामांकन के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हालांकि अभी सीबीएसइ के 12वीं का परिणाम नहीं आया है. ऐसे में यदि सीबीएसइ का परिणाम आने में विलंब होता है तो विश्वविद्यालय उन छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन की तिथि विस्तारित करने पर भी विचार कर सकता है. गत वर्ष नामांकन के लिए चार बार सूची प्रकाशित की गयी थी. वहीं स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया भी लागू की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version