Saran News : छपरा से होकर चलेगी आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन
Saran News : आज से आगामी 21 अगस्त तक छपरा से होकर आनंद विहार टर्मिनस और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
छपरा. आज से आगामी 21 अगस्त तक छपरा से होकर आनंद विहार टर्मिनस और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04090 आनन्द विहार-पटना विशेष गाड़ी का संचलन आठ अगस्त से 20 नवम्बर तक 04089 पटना-आनंद विहार नौ अगस्त से 21 नवंबर तक पटना से 105 फेरों के लिये चलायी जाएगी. 04090 आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन 14.25 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 21.35 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं0 से 00.25 बजे, वाराणसी से 03.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.00 बजे, बलिया से 06.00 बजे, सहतवार से 06.22 बजे, सुरेमनपुर से 06.50 बजे, छपरा से 08.15 बजे तथा पाटलिपुत्र से 10.20 बजे छूटकर 11.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04089 पटना जंक्शन से प्रतिदिन 18.20 बजे प्रस्थान कर पाटलिपुत्र से 18.55 बजे, छपरा से 21.10 बजे, सुरेमनपुर से 21.50 बजे, सहतवार से 22.13 बजे, बलिया से 22.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 01.55 बजे, प्रयागराज से 04.45 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 07.55 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 14.50 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसी द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक, द्वितीय श्रेणी का एक, तृतीय श्रेणी के दो, स्लीपर के 12, जेनरल श्रेणी के चार तथा दो एसएलआर कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
