Chhapra News : आज जारी होगा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड

Chhapra News : स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 26 मार्च की दोपहर तक जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही सभी कॉलेजों में इसका वितरण शुरू हो जायेगा.

By ALOK KUMAR | March 25, 2025 9:13 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 26 मार्च की दोपहर तक जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही सभी कॉलेजों में इसका वितरण शुरू हो जायेगा. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड लगभग तैयार कर लिया गया है. कुछ छात्र-छात्राएं जिन्होंने विस्तारित तिथि में परीक्षा फॉर्म भरा है. उन्हीं छात्रों का एडमिट कार्ड तैयार करना बाकी है. बुधवार की दोपहर तक अधिकतर कॉलेजों में एडमिट कार्ड भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होनी है. ऐसे में कम समय में सभी छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बांटने के लिए कॉलेज में दो से तीन काउंटर भी बनाये जायेंगे. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को फॉर्म भरने के बाद मिली ऑनलाइन रसीद की कॉपी काउंटर पर दिखानी होगी. इसके बाद उन्हें एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा. एडमिट कार्ड में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो छात्र-छात्राएं कॉलेज में सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गयी है. छपरा, सीवान व गोपालगंज के 18 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रमंडल स्तर पर ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी जायेगी. परीक्षा दो से नौ मार्च तक निर्धारित है.

सीबीसीएस सिलेबस के अनुरूप होगी परीक्षा

जेपीयू में सत्र 2023 से ही स्नातक में सीबीसीएस सिलेबस लागू है. सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है. जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. पहले छह सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को डिग्री मिल जायेगी. वहीं दो और सेमेस्टर उतीर्ण करने के बाद डिग्री के साथ रिसर्च भी पूरा कर सकेंगे. वहीं चार सेमेस्टर पूरा करते ही छात्रों को डिप्लोमा मिल जायेगी. इसके अंतर्गत कोर कोर्स के अलावा छात्रों को एक एडिशनल विषय भी अनिवार्य रूप से पढ़ना है. वहीं हर सेमेस्टर में एडिशनल विषय बदल जायेगा. मेन स्ट्रीम के साथ एडिशनल विषय पढ़ने की आजादी मिलने से स्नातक का कोर्स काफी रुचिकर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है