Chhapra News : सोनपुर में चाय दुकानदार की चाकू मारकर हत्या

Chhapra News : सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र स्थित काली घाट पर गुरुवार होलिका दहन की रात्रि में एक 68 वर्षीय चाय दुकानदार की चाकू से मारकर हत्या कर दी गयी.

By ALOK KUMAR | March 16, 2025 9:21 PM

सोनपुर.

सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र स्थित काली घाट पर गुरुवार होलिका दहन की रात्रि में एक 68 वर्षीय चाय दुकानदार की चाकू से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक दुकानदार बबन दुबे की चाय की दुकान काली घाट पर ही थी. हत्या की घटना गांजा विवाद को लेकर बतायी जा रही है. पुलिस ने इस मामले के नामजद अभियुक्त अरुण साह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के बहनोई विजय दुबे के बयान पर एक मात्र आरोपी अरुण साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त गांजा आदि नशे का सेवन करता था.दुकान पर गांजा के सवाल पर ही कहासुनी हुई जिसमें अभियुक्त ने गांजा काटने वाले चाकू से प्रहार कर चाय दुकानदार की हत्या कर दी.हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है. मृतक लगभग 68 वर्षीय बबन दुबे काली घाट पर चाय की दूकान चलाता था. इस मामले में मौके से सोनपुर के अरुण साह को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है