Saran News : तरैया बनेगा नगर पंचायत, बीडीओ ने डीएम को भेजा प्रस्ताव
तरैया प्रखंड के अंतर्गत तरैया पंचायत अब नगर पंचायत बनेगा. उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया विभु विवेक ने दी.
तरैया. तरैया प्रखंड के अंतर्गत तरैया पंचायत अब नगर पंचायत बनेगा. उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया विभु विवेक ने दी. बीडीओ ने बताया कि तरैया पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए 12 अगस्त को जिलाधिकारी सारण को प्रस्ताव भेजा गया है. नगर पंचायत का प्रस्ताव जिले से राज्य सरकार को भेजा जायेगा.राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद तरैया पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिल सकता है. अगले वर्ष पंचायत चुनाव तक इसके नगर पंचायत घोषित होने की संभावना बन सकती है. बीडीओ ने बताया कि तरैया पंचायत प्रस्तावित नगर पंचायत के लिए कुल नौ को शामिल किया गया है. जिनमें तरैया, खराटी, हरखपुरा, रामकोला, गाई हरखपुरा, चक डुमरी,मुरलीपुर 190, मुरलीपुर 191 व गंडार गांव मुख्य रूप से शामिल है. नगर पंचायत के लिए जिले को प्रस्ताव भेजे जाने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. तरैया नगर पंचायत बनने से तरैया बाजार समेत नगर पंचायत क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं के साथ – साथ विकास को गति मिलेगी. तरैया प्रखंड प्रमुख धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस के तरैया बाजार में चौपाल कार्यक्रम में डिबेट के दौरान तरैया पंचायत को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग पुरजोर तरीके से किया था. तरैया विधायक जनक सिंह ने भी वर्ष 2021 में सदन में तरैया विधानसभा क्षेत्र के तरैया, इसुआपुर, पानापुर को नगर पंचायत बनाने की मांग किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
