Saran News : रसूलपुर में 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत

Saran News : स्थानीय थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव में एक किशोर की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है.

By ALOK KUMAR | May 6, 2025 10:00 PM

रसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव में एक किशोर की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृत किशोर रामबाबू महतो का 17 वर्षीय पुत्र राजन कुमार बताया जाता है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि परिजन मौत का कारण रोगग्रस्त होना बता रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो मृत किशोर बिल्कुल ठीक ठाक व स्वस्थ था पर अचानक आखिर उसे क्या हो गया जो परिजनों ने रातोंरात उसकी मौत की खबर फैला दी और घर छोड़कर फरार हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से रातों-रात किशोर के शव का दाह-संस्कार कर दिया. उधर मौत की खबर पाकर मौके पर जांच में पहुंची पुलिस की डर से परिजन घर छोड़कर फरार हैं. जो मामले को संदिग्ध होने का प्रमाण है. ग्रामीणों का कहना है कि मृत किशोर यदि रोगग्रस्त था तो उसका इलाज कहां कराया जा रहा था और यदि रोगग्रस्त होने के कारण मौत हुई है तो दाह-संस्कार चुपके से क्यों किया गया और दाह-संस्कार में ग्रामीण क्यों नहीं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है