Saran News : सारण जिले में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों और छात्राओं को किया गया सम्मानित

Saran News : बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन घमंड कभी भी न करें. सफलता को भी सहजता से लेना चाहिये.

By ALOK KUMAR | April 16, 2025 10:33 PM

छपरा. बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन घमंड कभी भी न करें. सफलता को भी सहजता से लेना चाहिये. बच्चों को अपना कैरियर चुनने में अभिभावक पूरी आजादी दें तथा उनके फैसले का सम्मान कर इसमें जरूरी सहयोग करें. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने कही. वह बुधवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे.

डीडीसी ने सिखाये सफलता के गुर

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस परीक्षा में अव्वल आने के बाद आगे की यात्रा में भी कई परीक्षाएं होंगी. इन सभी परीक्षा में इसी हौसले के साथ सामना करना है. उन्होंने एकेडमिक के साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाली चुनौतियों एवं परीक्षाओं के लिये सभी को शुभकामनाएं दीं. इससे पूर्व भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मेधावी बच्चियों के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कराया गया. सभी छात्रों एवं छात्राओं को एक प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट किया गया तथा उनके अभिभावकों या शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

मैट्रिक के 23 और इंटरमीडिएट के 41 टॉपर हुए सम्मानित

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में प्रथम 10 रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों एवं छत्राओं को सम्मानित किया गया. मैट्रिक में कुल 23 छात्र या छात्रा तथा इंटरमीडिएट की विभिन्न संकायों में कुल 41 छात्र या छात्राएं जिला में टॉप 10 रैंक में शामिल हैं. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है