Saran News : सारण विकास मंच ने शुरू किया वोटर लिस्ट सुधार अभियान

Saran News : सारण विकास मंच ने शुक्रवार को तरैयां विधानसभा क्षेत्र में विशेष पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट के कटे हुए वैध मतदाताओं को सूची में पुनः जोड़ने का व्यापक अभियान शुरू किया.

By ALOK KUMAR | August 8, 2025 6:38 PM

तरैया. सारण विकास मंच ने शुक्रवार को तरैयां विधानसभा क्षेत्र में विशेष पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट के कटे हुए वैध मतदाताओं को सूची में पुनः जोड़ने का व्यापक अभियान शुरू किया. यह महागठबंधन और मंच का संयुक्त प्रयास है जो तरैया, इसुआपुर और पानापुर प्रखंडों के सभी पंचायतों में चलेगा. इस दौरान पानापुर के बेलौर पंचायत, इसुआपुर के आतानगर और तरैया के तरैया पंचायत में अभियान चलाया गया. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कई वैध मतदाताओं के नाम गायब हैं. सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने हड़बड़ी में काम किया है. हमारा संगठन अब हर बूथ तक जाकर उन मतदाताओं की पहचान करेगा जिनका नाम गलती से काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं हो जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है