Chhapra News : बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों को चाकू मार गल्ले में रखे रुपये लूटे
Chhapra News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के समीप मारुति होटल के बगल स्थित सुधा दुकान में अपराधियों ने दुकान के कर्मचारियों को चाकू मार कर गल्ले में रखे रुपये लूट कर फरार हो गये.
छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के समीप मारुति होटल के बगल स्थित सुधा दुकान में अपराधियों ने दुकान के कर्मचारियों को चाकू मार कर गल्ले में रखे रुपये लूट कर फरार हो गये. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव निवासी हरिनारायण प्रसाद बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल ने बताया की शाम के समय दुकान पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी दुकान के पास आकर रुक गए. वहीं दो अपराधी दुकान में घुसकर कान पर चाकू मारकर गले में रखे रुपए लूट फरार हो गये. वहीं इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन नेवाजी टोला चौक समेत अन्य क्षेत्रों में नशेड़ी स्माईकी नशे की हालत में आते हैं और दुकानदार समेत अन्य लोगों से रंगदारी की भी मांग करते हैं. जिससे आम दुकानदारों में काफी भय व्याप्त है. वहीं उन लोगों ने उक्त दुकानदार कर्मी को धमकी भी दी है कि अगर प्राथमिकी दर्ज कराओगे तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. देर शाम तक प्राथमिक्की की प्रक्रिया जारी थी. वही घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने पहुंचकर मामले की जानकारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
