Saran News : हरिहर क्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजसेवियों और प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Saran News : सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सभागार में रविवार को गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले हरिहरक्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 13, 2025 9:43 PM

सोनपुर. सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सभागार में रविवार को गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले हरिहरक्षेत्र प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, सचिव विजय कुमार लल्ला, जेपी सेनानी धर्मनाथ शर्मा, साहित्यकार सीताराम सिंह, डॉ. रमन किशोर, कामता सिंह, विश्वनाथ सिंह एवं प्रभात रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को हरिहरक्षेत्र प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इनमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक, साहित्यकार, पत्रकार और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मठ कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं इस दौरान पटना एम्स के युवा चिकित्सक डॉ रमण कुमार ने इस मौके पर बताया कि उन्होंने अब तक बिहार में 235 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है, जिसमें 35,000 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. उन्होंने युवाओं से समाज सेवा के लिए आगे आने की अपील की. इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व न्यास समिति उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट ने कहा कि दसवीं कक्षा के बाद आगे पढ़ने की इच्छा रखने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को अब हरिहरनाथ इंस्टीट्यूट में शिक्षा की सुविधा दी जायेगी. इस दिशा में 50 से अधिक लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया है. इस मौके पर जिन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, उनमें पीएमसीएच के डॉ आशीष, शिक्षक अमित कुमार, प्रधानाध्यापक नीलेश कुमार , रौनक सिंह, रौशन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, ठाकुर संग्राम सिंह, अवध किशोर शर्मा, अभय कुमार सिंह, संजीत कुमार, बिपीन कुमार सिंह, दामोदर, आदि थे. वहीं इस गरिमामयी आयोजन में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत सिंह, अभाविप के आशुतोष कुमार सहित कई अतिथि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है