पौ फटते ही चप्पे-चप्पे पर अलर्ट हो जा रही पुलिस

छपरा : कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पौ फटते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर अलर्ट नजर आ रहे हैं. शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों तक जाने […]

By Prabhat Khabar | April 14, 2020 12:55 AM

छपरा : कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पौ फटते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर अलर्ट नजर आ रहे हैं. शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों तक जाने वाले मार्गों के आस-पास पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर सघन जांच की जा रही है. कई लोग बेवजह ही घर से बाहर निकल कर बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सोमवार को सुबह सरकारी बाजार व मौना चौक स्थित बाजार में कुछ युवक सब्जी खरीदने के बहाने चहल कदमी कर रहे थे. इन लोगों से जब ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो कोई वाजिब कारण सामने नहीं आया.

इसके बाद इन युवाओं को सख्त चेतावनी देते हुए घर वापस भेजा गया. कई क्षेत्रों में तो बिना काम के घर से बाहर निकले लोगों से दंड बैठक तक करायी जा रही है. वहीं प्रशासन के निर्देश के बाद शाम छह बजे के बाद घर से निकलने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई हो रही है. सभी चेकिंग प्वाइंट पर बढ़ायी गयी सुरक्षा सोमवार को तीन दिनों के अवकाश के बाद बैंकों में कामकाज शुरू हुआ. इसके बाद शहर में काफी भीड़ भाड़ बढ़ गयी. सड़कों पर लोगों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही.

ऐसे में एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र के सभी चेक प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. शहर के थाना चौक पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. यहां पर पैदल जाने वाले राहगीरों के अलावा बाइक सवार व अन्य जरूरी सामग्री लेकर जा रहे वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही थी. जो लोग बैंक रुपये निकालने जा रहे थे. उनसे पासबुक व अन्य कागजों की भी जांच हो रही थी. पैदल जाने वालों पर पुलिस ज्यादा सख्ती नहीं दिखा रही थी, लेकिन बाइक सवार लोगो से कड़ी पूछताछ करते हुए जुर्माना भी वसूला गया. शहर के दारोगा राय चौक, नगरपालिका चौक, ब्रह्मपुर पुल, श्याम चक, भिखारी चौक आदि चेकप्वाइंट पर सुबह से लेकर देर शाम तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद दिखी. दवा दुकानों पर फिर टूटा सोशल डिस्टेंसिंग का मानक सोमवार को शहर के कई प्रमुख दवा दुकानों पर दवा खरीदने में आये लोगों की भीड़ रही.

कुछ दुकानों ने पूर्व से ही सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करना शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर दुकानों के सामने मार्किंग भी की गयी है. सोमवार को सुबह 10 बजे दुकान खुलते ही नगरपालिका चौक व मौना चौक स्थित कुछ दवा दुकानों के बाहर काफी भीड़ दिखी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. लोग एक दूसरे से काफी नजदीक होकर दवा खरीद रहे थे. वहीं दुकानदार बार-बार लोगों को डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील भी कर रहे थे. लेकिन इसके बावजूद लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. बीच-बीच में पुलिसकर्मियों को आकर लोगों को सख्त हिदायत भी देनी पड़ी. ताजे फल व सब्जियों की बढ़ी डिमांड जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है. वैसे-वैसे ताजे फल व सब्जियों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. बाजार में बिक रही सब्जियां गर्मी के कारण सूख जा रही हैं. इसमें दुकानदार बार पानी डालकर उसे ताजा रखने की कोशिश कर रहे हैं. कई खरीदार दुकानदारों से ताजी सब्जियों की डिमांड कर रहे हैं. जिन दुकानों पर ताजी सब्जियां मिल रही है वहां भीड़ अधिक रह रही है. हरी सब्जियों की खरीदारी भी गर्मी को लेकर बढ़ गयी है. गर्मी में ताजे फलों को खरीदने के लिए भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. पपीता, खीरा, केला, अंगूर आदि बाजारों में खूब बिक रहा है. मुहल्लों में छोटे-छोटे ठेले पर भी फल व सब्जी विक्रेता जा रहे हैं, जिससे लोगों को घर के दरवाजे पर ही सब्जी और फल खरीदने में आसानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version