Chhapra News : शीतलपुर में बीच सड़क पर फेंका जा रहा नाले का कीचड़, आवागमन में परेशानी

Chhapra News : पीरगंज से शीतलपुर पुराने बाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर नाले की सफाई का काम इन दिनों चल रहा है, लेकिन सफाई के दौरान कीचड़ को सड़क पर ही फेंकने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By ALOK KUMAR | March 20, 2025 9:30 PM

दरियापुर. पीरगंज से शीतलपुर पुराने बाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर नाले की सफाई का काम इन दिनों चल रहा है, लेकिन सफाई के दौरान कीचड़ को सड़क पर ही फेंकने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर कीचड़ फैल जाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और कई लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं. इसके अलावा, कीचड़ के छींटे पड़ने से लोगों के कपड़े भी गंदे हो रहे हैं, जिससे खासकर बाइक और साइकिल सवारों को समस्या हो रही है. यह सड़क शहर की एक व्यस्त मार्ग है, जहां कई बड़ी किराना दुकानों के साथ-साथ शाम को सब्जी मंडी भी लगती है. इसके अलावा, शीतलपुर मुख्य बाजार के पास अक्सर जाम लगता है और लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में, सड़क पर फेंका गया कीचड़ यातायात को और अधिक बाधित कर रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि सफाई कार्य में लगे मजदूर नाले का कीचड़ सड़क पर ही फेंक कर काम चला रहे हैं, जिससे बदबू फैल रही है और पूरे क्षेत्र में असुविधा हो रही है. लोग नाक बंद कर इस क्षेत्र से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं और कई लोग साइकिल व बाइक चलाते हुए गिरकर चोटिल हो चुके हैं. स्थानीय निवासी इस हालत का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मजदूर और ठेकेदार उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सरकारी कार्य में बाधा डालने के डर से लोग इसका विरोध करने से भी बच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है