Saran News : अकिलपुर पंचायत के कई गांव जलमग्न, लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को हैं मजबूर

Saran News : गंगा में जलस्तर के बढ़ने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और बाढ़ का पानी कई निचले इलाकों में तेजी से प्रवेश करने से कई जगहों पर जलमग्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

By ALOK KUMAR | August 7, 2025 9:04 PM

दिघवारा. गंगा में जलस्तर के बढ़ने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और बाढ़ का पानी कई निचले इलाकों में तेजी से प्रवेश करने से कई जगहों पर जलमग्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. गंगा पार के अकिलपुर पंचायत में अब लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है. दोनों ओर से गंगा से घिरे हुए इस पंचायत का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. ऐसे में हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. अकिलपुर, दूधिया, बतरौली, बंगला पर, सलहली, बाकरपुर आदि गांवों में भी बढ़ के पानी के तेजी से प्रवेश कर जाने से लोगों की मुश्किल में बढ़ गयी है. फसल पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गये हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग मवेशियों को लेकर दानापुर व दिघवारा की तरफ सुरक्षित स्थानों की ओर जाते देखे जा रहे हैं. बाढ़ के चलते हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है वहीं इस पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावे कई स्कूल पूरी तरह बाहर के पानी में डूब गये हैं. ऐसे में इन स्कूलों को पठन-पाठन ठप हो गया है. दानापुर अंचल के शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को उचित निर्देश दिए गए हैं. मानूपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कटहरी घाट परिसर में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन पाठन ठप हो गया है. पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के घर के समीप विद्यालय को वैकल्पिक तौर पर चलाया जा रहा है.

आमी के मथुरापुर में भी तेजी से बढ़ रहा है बाढ़ का पानी

रामपुर आमी पंचायत के मथुरापुर गांव में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर गया है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है तो वहीं इस रास्ते में स्थित सरकारी स्कूल भी में भी पठन-पाठन ठप हो गया है. मथुरापुर के रास्ते पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में फोरलेन सड़क से सटे जमीन पर भी शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है.

नगर पंचायत के भी कई इलाकों में प्रवेश कर गया है बाढ़ का पानी

नगर पंचायत के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वार्ड नंबर 5 व 6 में कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है तो वहीं गंगा से सटे दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से अब लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं तो वहीं वार्ड 10 के राईपट्टी मुहल्ले में संतोषी माता के मंदिर के समीप तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है