पत्नी के हाथों की मेहंदी का अभी रंग भी नहीं उतरा था, तभी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सारण के जवान की मौत
Bihar News: सारण जिले के दरियापुर के जवान छोटू शर्मा की जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान एक हादसे में मौत हो गई. चार माह पहले ही उनकी शादी हुई थी और पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग भी पूरी तरह नहीं उतरा था कि परिवार पर यह दुख टूट पड़ा.
Bihar News: जम्मू-कश्मीर की सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान और सारण जिले के लाल छोटू शर्मा की ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गई. छोटू शर्मा सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत के बेला शर्मा टोला निवासी थे. उनके निधन की खबर से पूरा इलाका शोक में डूब गया है. गांव के लोग उनकी देशभक्ति और साहस पर गर्व तो कर रहे हैं, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है.
चार महीने पहले ही हुई थी शादी
महज चार महीने पहले ही छोटू शर्मा का विवाह हुआ था. पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग भी अभी फीका नहीं पड़ा था कि यह दुखद समाचार परिवार पर वज्रपात बनकर टूटा. घर-आंगन में गूंजी खुशियां अब मातम में बदल गईं. जवान पत्नी सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
पिता का पहले ही हो चुका है निधन
छोटू शर्मा के पिता स्वर्गीय रमेश शर्मा का पहले ही निधन हो चुका था. परिवार के चार भाइयों में छोटू तीसरे नंबर पर थे. सेना में भर्ती होकर उन्होंने बचपन का सपना पूरा किया था और अपने परिवार को गर्व का अहसास कराया था. अब उनके असमय निधन ने मां और भाइयों को पूरी तरह तोड़ दिया है.
गांव में पसरा मातम
निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। हर किसी की आंखें नम हैं और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं. ग्रामीण कहते हैं कि छोटू भले ही असमय चले गए, लेकिन उनकी देशभक्ति और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा.
Also Read: पटना पुलिस ने स्मैक तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा, मौके से 23 पुड़िया माल और कैश बरामद
