Saran News : समग्र सेवा अभियान कैंप में अधिक से अधिक आवेदन ले अधिकारी, नहीं तो कार्रवाई तय

Saran News : डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर से पहले प्री कैंप में अधिक से अधिक सेवाओं या योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर इनका निष्पादन शिविर से पूर्व सुनिश्चित करें.

By ALOK KUMAR | May 3, 2025 10:26 PM

छपरा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर से पहले प्री कैंप में अधिक से अधिक सेवाओं या योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर इनका निष्पादन शिविर से पूर्व सुनिश्चित करें. शिविर के अवसर पर अधिक से अधिक पात्र लोगों को सेवाओं या योजनाओं का लाभ देना अहम है. यह बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने इस अभियान के समीक्षा के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि प्री कैंप गतिविधि को पूरी सार्थकता के साथ करना है इसमें अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें. इसमें शिथिलता बरतने पर संबंधित शिविर के प्रभारी एवं विभिन्न विभागों के स्थानीय पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिस विभाग से संबंधित आवेदनों में अप्रत्याशित कमी होगी, संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई होगी. प्री कैम्प में प्राप्त आवेदनों का यथा संभव कैम्प से पूर्व निष्पादन कर कैम्प के अवसर पर आवेदक को देय योजना या सेवा का लाभ प्रदान करना है. कैंप में प्राप्त आवेदनों का भी यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया. सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं या सेवाओं के आवेदनों का त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारी जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है