Saran News : बाइक सवार ने कुरियर कर्मी से की लूटपाट

Saran News : थाना क्षेत्र के फुलवरिया-तरैया नहर सड़क पर चैनपुर गांव स्थित राम जानकी मठिया के सामने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों ने एक हेल्थ वर्कर से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:17 PM

मकेर. थाना क्षेत्र के फुलवरिया-तरैया नहर सड़क पर चैनपुर गांव स्थित राम जानकी मठिया के सामने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों ने एक हेल्थ वर्कर से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार शर्मा, पिता राम सेवक शर्मा के रूप में हुई है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में बतौर कूरियर कर्मी कार्यरत हैं. मनोज मंगलवार को कैतुका नंदन गांव स्थित धर्मनाथ राय इंटर कॉलेज में आयोजित टीबी मरीजों की जांच शिविर से लौट रहे थे. वे सीएचसी फूलवरिया के लिए आइस बॉक्स और अन्य सामग्री वापस ले जा रहे थे. इसी दौरान, तीन बाइक पर सवार छह बदमाश पीछे से आए और उन्हें चैनपुर गांव के पास घेरकर उनकी बाइक रोक दी. आरोप है कि अपराधियों ने सोने की चेन, सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन और नगदी लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने कट्टा लहराया और धमकाते हुए चैनपुर की ओर फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है