Saran News : रक्षाबंधन से पहले आरएमएस का लिंक बाधित, राखी भेजने वालों को हो रही परेशानी

Saran News : रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले छपरा जंक्शन स्थित रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी.

By ALOK KUMAR | August 5, 2025 9:39 PM

छपरा. रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले छपरा जंक्शन स्थित रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी. मंगलवार को दोपहर एक बजे से ही आरएमएस का लिंक पूरी तरह से बाधित हो गया, जिसके कारण रजिस्ट्री और अन्य डाक सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं. रक्षाबंधन को लेकर इस समय डाकघरों में राखी भेजने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है. भाई-बहनों के इस पवित्र त्यौहार के अवसर पर दूर-दराज में रह रहे भाई अपनी बहनों के पास राखी और उपहार भेज रहे हैं, लेकिन लिंक बाधित होने से उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वही आरएमएस के बाहर घंटों कतार में खड़े युवक नयी बाजार मोहल्ला निवासी अप्पू कुमार ने बताया कि इंटरनेट न चलने की वजह से न तो रजिस्ट्री हो पायी और न ही पोस्ट की अन्य सेवाये. लोग दोपहर से ही लाइन में लगे थे और शाम तक इंतजार करते रहे, लेकिन सिस्टम चालू नहीं हो सका. इस कारण कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. वही सोनी मिश्र ने बताया की रक्षाबंधन में अब महज तीन दिन बचे हैं. ऐसे में समय पर राखी पहुंचाने के लिए आरएमएस सबसे भरोसेमंद माध्यम होता है, क्योंकि यहां से डाक जल्दी और सुलभ रूप से जाती है. लेकिन तकनीकी समस्या ने पूरे काम को ठप कर दिया. वही काउंटर पर बैठे कर्मी ने बताया की विभागीय तकनीकी टीम को सूचना दे दी गयी है और लिंक को जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि देर शाम तक लिंक सामान्य नहीं हो सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है