Saran News : नदी डूब रहे बुजुर्ग को युवकों ने बचाया

Saran News : थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर एन एच 722 के रेवाघाट पुल से मुजफ्फरपुर जिला का एक 59 वर्षीय बुजुर्ग ने छलांग लगा आत्माहत्या करने का प्रयास किया.

By ALOK KUMAR | April 16, 2025 9:16 PM

मकेर. थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर एन एच 722 के रेवाघाट पुल से मुजफ्फरपुर जिला का एक 59 वर्षीय बुजुर्ग ने छलांग लगा आत्माहत्या करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही नदी में कुदा खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाते हाथ पैर मारने लगा और पानी की धार में बहते दो किलोमीटर दुर ठहरा ठाकुरबाड़ी गांव के समीप पहुंच गया एवं रेल पुल का पाया के पास डूबने लगा. जहां किनरे पर मौजूद ठहरा ठाकुर बाड़ी गांव के युवको एवं ग्रामीणों की नजर पड़ गयी और उसे बचाने के लिए नाव लेकर गांव के युवक पंकज सहनी, चन्दन सहनी, रमेश सहनी एवं अरविंद सहनी सहित अन्य ग्रामीण पानी में उतर गये. काफी प्रयास के बाद युवकों ने बुजुर्ग को पानी से निकाल लिया व इसकी जानकारी मकेर पुलिस को दिया. सुचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस पहुंची व बुजुर्ग को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू किया. बुजुर्ग मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के नेवरा गोपालपुर गांव के हरेंद्र महतो पिता देव महतो है जिसे डायल 112 पर मौजूद एसआइ धीरेन्द्र कुमार थाना लाए व इसकी सुचना सरैया थाना को दिया सरैया थाने की पुलिस ने परीजनों सुचना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है