saran news. आइएएस-11 को हराकर रेलवे-11 बना क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता

रेलवे-11 ने अतुल व आशीष की सधी हुयी बल्लेबाजी की बदौलत 107 रन का स्कोर खड़ा किया

By Shashi Kant Kumar | December 7, 2025 10:24 PM

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत क्रिकेट का फाइनल मुकाबला रेलवे-11 व आइएएस-11 के बीच खेला गया. आइएएस-11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रेलवे-11 ने अतुल व आशीष की सधी हुयी बल्लेबाजी की बदौलत 107 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जिलाधिकारी अमन समीर की 48 रन की जुझारू पारी भी आइएएस-11 जीता न पायी और आइएएस-11 नौ रन से मैच हार गयी. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी टॉस करा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अंपायर की भूमिका में कैशर अनवर और सुनील कुमार, स्कोरिंग संजय भारद्वाज , दीपक कुमार सिंह द्वारा किया गया. कमेंट्री रोहित कुमार के द्वारा किया गया.इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेलों के संयोजक अधिकारी ,यशपाल सिंह,दिपक कुमार सिंह,किशोर कुणाल, संजय कुमार सिंह, विकास कुमार, गौरी शंकर , रूपनारायण जी ,प्रमोद, मृत्युंजय कुमार सिंह, नीलाभ गुंजन, सुजीत कुमार,पंकज कुमार चौहान, सुशील कुमार, रूपनारायण गौरी शंकर, राजेश कुमार सिंह ,खुशीनुदी कमाल,नीरज तिवारी, मुकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार नवादा,सिमा कुमारी, मिल्टन,प्रियंका कुमारी, नीलिमा सिंह, शिवानी सिंह, रामकृष्ण, कुणाल यादव, अमित कुमार गिरी, खुर्शीद आलम, आदानी सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है