Chhapra News : होली से पूर्व खाद्य संरक्षण विभाग की दुकानों में छापेमारी, दुकानदारों में हड़कंप
Chhapra News : रंगों और उमंगों का त्योहार होली के नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छापेमारी प्रमंडल के प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा के अलावा सिवान और गोपालगंज में भी की गयी.
छपरा. रंगों और उमंगों का त्योहार होली के नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छापेमारी प्रमंडल के प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा के अलावा सिवान और गोपालगंज में भी की गयी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण राम ने बताया कि छापेमारी दल के द्वारा खाद्य पदार्थों की दुकानों, खोमचा सहित एक दर्जन से ज्यादा मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गयी. इसके साथ ही लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन सजग है व सभी के सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण होली का त्यौहार मनाने को लेकर तैयार है. जिन दुकानों में छापेमारी हुई उन में क्षीर सागर मिठाई दुकान, देशबंधु मिष्ठान भण्डार, सुरुची मिष्ठान भंडार, मेसेस-किराना घर घर, आदर्श जनरल किराना स्टोर, सम्बन्धित अन्य दुकानों से जब्त नमकीन, गुलाब जामुन, पापड़ी, पेड़ा, गोंद का लड्डू, बेसन का लड्डू ,काजु बर्फी, खोया, सरसो तेल, रिफाईन, चाय पत्ती, 12 पापड़ सहित अन्य खाद्य पदार्थ के नमूना को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया. जांच के बाद गुणवत्ता विहीन पाये जाने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान काफी मात्रा में खराब समान मिले सामग्री को जिन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
