गड़खा में शिफ्ट होगा छपरा मंडल कारा, 22 एकड़ में बनेगा आधुनिक जेल

सारण जिला मुख्यालय में स्थित छपरा मंडल कारा अब जिले के ही गड़खा प्रखंड में स्थानांतरित हो जायेगा.

By ALOK KUMAR | January 10, 2026 10:53 PM

छपरा. सारण जिला मुख्यालय में स्थित छपरा मंडल कारा अब जिले के ही गड़खा प्रखंड में स्थानांतरित हो जायेगा. इससे एक तरफ छपरा शहर के विकास के लिए पर्याप्त जमीन मिल जायेगी. वही वर्तमान मंडल कारा को सभी सुविधाओं से लैस और वर्तमान से तीन गुना जमीन वाला मंडल कारा उपलब्ध हो जायेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां जिला प्रशासन कर रहा है. छपरा शहर से स्थानांतरित होकर गड़खा में बनने वाला मंडलकारा आकार में तीन गुना होगा. वर्तमान मंडल कारा 7.5एकड़ में है. जबकि गढ़खा में चयनित जमीन 21.49 एकड़ में है. यह जमीन मजलिसपुर मौजा में 19.86 एकड़ और कुचह में 1.63एकड़ में है. दोनों मौजा का मिलाकर 21.49 एकड़ में निर्माण होगा.

शनिवार को जिलाधिकारी ने जमीन का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अपर समाहर्त्ता, राजस्व, अधीक्षक, मंडल कारा एवं अंचलाधिकारी, गड़खा के साथ गड़खा अंचल अंतर्गत हसनपुरा पंचायत में नए छपरा मंडल कारा भवन निर्माण के लिए चयनित लगभग 22 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में अविलंब अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि यथाशीघ्र नए छपरा मंडल कारा का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके.

यह होगी सुविधाएं

-2000 से अधिक बंदियों की रहने की सुविधा-50 से अधिक वॉशरूम और शौचालय-बिजली की पर्याप्त व्यवस्था-जनरेटर की सुविधा 24 घंटे-जेल में ही अस्पताल-उच्च सुरक्षा कक्ष-पुरुष वार्ड अलग-महिला वार्ड अलग-आधुनिक सेल की व्यवस्था-लाइब्रेरी की व्यवस्था-मनोरंजन की व्यवस्था-विधिक जागरूकता हॉल-खेल का मैदान-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा-आधुनिक किचेन की सुविधा-पदाधिकारी और कर्मियों के लिए आवास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है