50 दुकानदारों पर कार्रवाई, सलेमपुर से सिविल कोर्ट गेट तक सड़क हुई चौड़ी

जिला प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब कड़े रुख में नजर आ रहा है.

By ALOK KUMAR | January 10, 2026 10:53 PM

छपरा. जिला प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब कड़े रुख में नजर आ रहा है. इस वर्ष के अंतिम चरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान के 10वें दिन प्रशासन की टीम नगर निगम के बुलडोजरों के साथ सलेमपुर से सिविल कोर्ट गेट तक पहुंची. शहर का हृदय स्थल माना जाने वाला यह मार्ग अतिक्रमण के कारण इस कदर संकीर्ण हो गया था कि यहां से पैदल गुजरना भी दूभर था. जो सड़क कागजों में 30 फुट चौड़ी थी, वह अतिक्रमणकारियों के कब्जे के कारण महज आठ फुट में सिमट कर रह गयी थी.

नगर निगम के अधिकारियों ने बार-बार दी गयी चेतावनी को नजरअंदाज करने वाले 50 दुकानदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की. इनमें सर्वाधिक संख्या इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदारों की रही. अभियान के दौरान करीब 150 दुकानों और मकानों का सर्वे किया गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक अवैध छज्जों को गिरा दिया गया और नाले के ऊपर बनाये गये ओटा को ध्वस्त कर दिया गया. बुलडोजर चलते ही सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा और दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आये.

रोड कंस्ट्रक्शन ऑफिस की बाउंड्री तक निकली सड़क

अतिक्रमण हटते ही सड़क अपनी असली चौड़ाई में वापस लौट आयी. अब यह मार्ग रोड कंस्ट्रक्शन कार्यालय की बाउंड्री तक साफ नजर आने लगा है. इस कार्रवाई से सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं और आम राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

चार दिन की चांदनी न बन जाये प्रशासन की कार्रवाई

स्थानीय निवासी धनंजय कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रशासन को यह अभियान नियमित रूप से चलाना होगा, अन्यथा कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जायेगी. अधिवक्ता अभय कुमार सिंह कहते हैं कि यह केवल दिखावे की कार्रवाई प्रतीत होती है. दो दिनों में दुकानदार फिर से कब्जा जमा लेंगे. अधिवक्ता निर्मल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रभात खबर द्वारा समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का यह सकारात्मक परिणाम है. अधिवक्ता संतोष कुमार पांडे कहते हैं कि अतिक्रमण का स्थायी समाधान तभी संभव है जब सड़क की विधिवत मापी कराकर पक्का निर्माण कराया जाये. इसके अलावा स्थानीय निवासी संजय कुमार गुप्ता कहते हैं कि सलेमपुर में अभी भी कई जगह जाम की समस्या है, वहां भी सख्त कार्रवाई जरूरी है.

तीसरा चरण जल्द शुरू होगा

अतिक्रमण हटाओ अभियान का तीसरा चरण जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए पूरा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है.

नितेश कुमार, एसडीएम, सदर

अभियान आगे भी जारी रहेगा

हाइकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि सड़क बाधित करने वालों पर कार्रवाई की जाये. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है