पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने अंग्रेजी व देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया.

By ALOK KUMAR | August 14, 2025 10:43 PM

मकेर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने अंग्रेजी व देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया. जगदीशपुर तथा नंदन कैतूका गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब, एक बाइक, एक मोबाइल फोन तथा 30 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया. जबकि एक धंधेबाज भागने में सफल रहा. गिरफ्तार धंधेबाज नंदन कैतूका निवासी स्व अवधेश राय का पुत्र राजू कुमार राय बताया जाता है. जबकि फरार धंधेबाज की पहचान जगदीशपुर निवासी स्व राम अयोध्या महतो का पुत्र राजन महतो के रूप में की गयी. शराब जब्ती को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. जिसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. वही नंदन कैतूका बांध पर एक बाइक चालक को रोक जांच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है