Chhapra News : भीषण अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख

Chhapra News : बुधवार दोपहर मौजमपुर गांव में अचानक लगी भीषण आग ने चार परिवारों को बेघर कर दिया. आग ने चार घरों को जलाकर राख कर दिया, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गयी

By ALOK KUMAR | April 2, 2025 8:33 PM

अवतार नगर, मौजमपुर. बुधवार दोपहर मौजमपुर गांव में अचानक लगी भीषण आग ने चार परिवारों को बेघर कर दिया. आग ने चार घरों को जलाकर राख कर दिया, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गयी. बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी कि कपड़े, जेवर, नगदी और राशन सब कुछ जलकर राख हो गया. हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है, लेकिन जिन परिवारों के घर जलकर राख हुए हैं, उनमें अखिलेश राय, राम प्रवेश राय, सुनील राय और वीरेंद्र ठाकुर के नाम शामिल हैं. आग की तेज लपटें देख स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और अवतार नगर थाना से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. इस घटना के बाद स्थानीय मुखिया धर्मदेव राय ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की. प्रत्येक परिवार को एक पैकेट आटा, एक पैकेट चावल और बाल्टी दी गयी. वहीं, मौके पर पहुंचे गरखा सीओ नीलू यादव और राजस्व कर्मचारी राजू चौधरी ने अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है