Saran News : मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा
Saran News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर के सबलपुर हस्तीटोला भगवती स्थान पर मां दुर्गा के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी.
सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर के सबलपुर हस्तीटोला भगवती स्थान पर मां दुर्गा के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी. कलश सह शोभायात्रा शनिवार सुबह के सात बजे से गाजे-बाजे के साथ 551 कुमारी कन्या, माताये ,बहनो, सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. सनातन धर्म का पालन करते चिलचिलाती धूप में नंगे पांव यज्ञ स्थल भगवती स्थान से चलकर सबलपुर हस्ती टोला, राम घाट, जोगी बाबा होते हुए हरिहरनाथ काली घाट नारायणी नदी के पास पहुंची. विद्वान ब्राह्मण के द्वारा विधि विधान के साथ नारायणी नदी से जलभरी के बाद पुनः यज्ञ स्थल वापसी आए मार्गो के रास्ते ही भगवती स्थान पहुंच कलश स्थापित की गयी. उसके दो घंटे बाद अयोध्या के प्रसिद्ध आचार्य प्रेम पांडेय वैदिक विद्वान ब्राह्मण के द्वारा दुर्गा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा की कार्य को प्रारंभ की गयी. जो 30 मई तक पूजा पाठ चलता रहेगा.उसी दिन विधिवत दुर्गा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम सुसंपन्न होगा. इस कलश शोभायात्रा में शामिल मुख्य रूप से लालबाबू पटेल, अनिल कुमार, शेखर राय,चुन्नू राय, देवेंद्र राय,खुशबू कुमारी, मीसा देवी, कामनी देवी, पुष्पा कुमारी, उर्मिला देवी, गीता देवी, सहित सैकड़ों महिला , पुरूष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
