Saran News : जेपीयू के आठ कॉलेजों के प्राचार्य बदले गये, शिक्षकों का भी तबादला
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षकों तथा जेपीयू पीजी विभाग के शिक्षकों का तबादला किया गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ नारायण दास ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षकों तथा जेपीयू पीजी विभाग के शिक्षकों का तबादला किया गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ नारायण दास ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अनुसार नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर के प्राचार्य प्रो केपी श्रीवास्तव को जगदम कॉलेज छपरा का नया प्राचार्य बनाया गया है. नारायण कॉलेज गोरिया कोठी के वर्तमान प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह को गंगा सिंह कॉलेज छपरा का प्राचार्य, जगदम कॉलेज के प्राचार्य प्रो केके बैठा को राम जयपाल कॉलेज छपरा का प्राचार्य, गंगा सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह को पीसी विज्ञान कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. इस प्रकार पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शंभू कुमार को एचआर कॉलेज अमनौर का प्राचार्य, एचआर कॉलेज अमनौर के प्राचार्य प्रो पुष्पराज गौतम को वाइएन कॉलेज दिघवारा का प्राचार्य, बीपीएस कॉलेज भोरे गोपालगंज के प्राचार्य प्रो उदय शंकर पांडेय को राजेंद्र कॉलेज छपरा का प्राचार्य तथा महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज की प्राचार्या किरण कुमारी को जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा का प्राचार्य बनाया गया है. वहीं विश्वविद्यालय के कई वरीय शिक्षकों का तबादला भी हुआ है. वाइएन कॉलेज दिघवारा के प्रो अभय कुमार को जगलाल चौधरी कॉलेज, कमला राय कॉलेज की प्रो रुखसाना खातून को महेंद्र महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज के प्रो अंजर आलम को पीएन कॉलेज परसा, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर के प्रो आफताब आलम को आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के प्रो महेश चौधरी को बीपीआरएस कॉलेज भोरे, कमला राय कॉलेज गोपालगंज के प्रो एके पांडेय को गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, गंगा सिंह कॉलेज के प्रो आदित्य चंद्र झा को राजा सिंह कॉलेज सीवान तथा स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान जेपीयू के प्रो रंजीत कुमार को नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी में प्रतिनियुक्त किया गया है. यह सभी इन कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
