Chhapra News : सीएसपी संचालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीसरा अभियुक्त भी पकड़ाया
Chhapra News : मकेर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट की घटना के तीसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
छपरा. मकेर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट की घटना के तीसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. घटना बीते 23 फरवरी को घटित हुई थी. जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटपाट की थी. इस मामले में पीड़ित के लिखित आवेदन पर मकेर थाना कांड संख्या 37/25, धारा 304(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गनथी. जांच के दौरान दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर तीसरे अभियुक्त परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव में छापेमारी कर रविंद्र सिंह के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक मार्फो डिवाइस भी बरामद की है. जो लूट की घटना में प्रयुक्त हुआ था. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मकेर थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
