Saran News : दाउदपुर थाना में हुआ पुलिस-पब्लिक संवाद

दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 29, 2025 9:59 PM

दाउदपुर (मांझी). दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिधि, समाजसेवी, व्यवसायी, बुद्धिजीवी समेत अनेक लोग शामिल हुए. इस मौके पर थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करके हीं क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, शांति व कानून व्यवस्था बनायी रखी जा सकती है. पुलिस हरदम जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है. उन्होंने आगे कहा कि हम एक मित्र की तरह काम करेंगे. साथ हीं उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र के अपराधियों, शराब के धंधेबाजों व समाज में अशांति व अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों को पुलिस कभी भी नही बख्शेगी. थानाध्यक्ष ने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की. वहीं रिंकी मिश्रा ने चोरी जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए लोगों व विशेषकर व्यवसायियों से खुद भी थोड़ा सजग रहने की सलाह दी. बैठक के शुभारंभ में लोगों ने सर्व प्रथम दाउदपुर के नए थानाध्यक्ष को शॉल से सम्मानित किया. वहीं अपना विचार प्रकट करते हुए क्षेत्र में शांति व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस मौके पर रघुनाथ प्रसाद, मुखिया राजेश पाण्डेय, अभिषेक कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता, पूर्व मुखिया पति अमरेंद्र सिंह, सरपंच विजय शंकर शुक्ला, गुड्डू फौजी, राजन सिंघानिया, रमेश पाण्डेय, सोनू तिवारी, संजय तिवारी, मधुरेंद्र सिंह, रघुनाथ प्रसाद, राजन सिंघानिया, रमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है