पुलिस ने 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार भेजा जेल, 552 लीटर शराब जब्त

जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विगत 24 घंटे में सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By PRASHANT KUMAR PATNA | January 9, 2026 10:59 PM

छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विगत 24 घंटे में सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाये गये अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 552.22 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गयी है. पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों,फरार अपराधियों और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों में छह वारंटी, 22 शराब सेवन के आरोपी, आठ शराब कारोबारी, चार पोक्सो एक्ट से जुड़े अभियुक्त व दो हत्या के प्रयास के आरोपित शामिल हैं. अभियान के दौरान अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा के तहत वाहन जांच भी की गयी, जिसमें 32 वाहनों से कुल 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं छापेमारी और जांच के क्रम में कुल 552.22 लीटर शराब बरामद की गयी, जिसमें 88 लीटर देसी और 464.22 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने तीन बाइक, एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ तीन अपहृता को भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है