Saran News : 14 सड़क और नाला बनाने की मिली मंजूरी, मई से शुरू होगा निर्माण कार्य

Saran News : नगर निगम ने निगम क्षेत्र के 14 सड़क और नाला योजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए टेंडर के लिए भेज दिया है.

By ALOK KUMAR | April 12, 2025 10:10 PM

छपरा. नगर निगम ने निगम क्षेत्र के 14 सड़क और नाला योजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए टेंडर के लिए भेज दिया है. इन योजनाओं में कई ऐसी सड़के भी हैं जो सालों भर जल जमाव में डूबी रहती हैं. अब यह सभी सड़के मई महीने में तैयार हो जाएंगे. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया 10 दिन के अंदर पूरी हो जाएगी और फिर वर्क आर्डर दे दिया जायेगा.

इन योजनाओं पर होगा काम

– वार्ड सं तीन व चार में श्यामबाबू राय के घर से गणेश राम व अजय प्रसाद के घर होते हुए मंडल चाय दुकान तक पथ एवं नाला निमार्ण मरम्मति का कार्य होगा. इस पर 62,33,034 रुपये खर्च होंगे.– छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड सं सात व नौ गुदरी बाजार चौक से मस्जिद होते हुए बूटी मोड़ तक पीसीसी पथ व नाला निर्माण का कार्य किया जायेगा. इस पर 1,88,05.021 रुपये खर्च होंगे- छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड सं नौ में गुदरी बाजार चौक से साह बनवारी लाल पोखर तक पीसीसी पथ व नाला निमाण का कार्य होगा. इस योजना पर 88,23,800 रुपये खर्च होंगे.

– छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड सं 16 में हॉस्पीटल चौक दुर्गा मंदिर से एसडीएस कॉलेज होते हए बहुरिया कोठी तक पीसीसी पथ व नाला निमाण का कार्य किया जायेगा. इसपर 1,27,04.226 रुपये खर्च होंगे.-छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड न-03 में हरदिया बाबा मंदिर के पीछे से ललन राय एवं हरि चौधरी के घर होते हुए अमर शर्मा के घर तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य किया जायेगा और इस पर नगर निगम 28,48,161 रुपया खर्च करेगा.

-छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड न-10 में बजरंग नगर में जितेन्द्र जी के घर से शंभू सिंह के घर तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य का आदेश जारी हुआ है इस पर 5,10,720 रुपए खर्च होंगे.-छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड न-17 में मलखाना चौक से सदर-ए-इमाम मस्जिद तक पीसीसी पथ व नाला निमाण का कार्य किया जायेगा और इस पर 1,13,52.294 रुपए खर्च किया जायेगा.

-छपरा नगर निगम क्षेत्रानतर्गत वार्ड न- नौ व 10 में राजेन्द्र कॉलेज मुख्य द्वार से एनएच-19 पथ तक दोनो तरफ नाला निर्माण कार्य होगा. इस पर 25,67,636 रुपये खर्च होगा.

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

नगर निगम ने एक बार फिर 14 सड़क और नल योजना की स्वीकृति दे दी है और टेंडर की प्रक्रिया में भेज दिया है. 10 दिन के अंदर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. मई या उसके पहले से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है