Saran News : कई ट्रेनों के विलंब होने से यात्री हुए परेशान

Saran News : गोरखपुर और गोरखपुर कैंट के बीच चल रहे थर्ड लाइन के काम के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चार घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों को जंक्शन पर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

By ALOK KUMAR | April 27, 2025 9:46 PM

छपरा. गोरखपुर और गोरखपुर कैंट के बीच चल रहे थर्ड लाइन के काम के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चार घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों को जंक्शन पर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने ट्रेन के नियमित समय से पूर्व ही प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन की प्रतीक्षा की, लेकिन लंबे समय तक ट्रेन की देरी से वे परेशान हो गये. विलंब से चलने वाली ट्रेनों में दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट, हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस और सरयु जमुना एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल थीं. प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों की भारी भीड़ पूरे दिन रही. गर्मी और उमस के बावजूद यात्री अपने गांव से ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह जल्दी जंक्शन पहुंच गए थे, लेकिन ट्रेनों के विलंब होने की सूचना से उनमें काफी रोष देखा गया. ट्रेनों के विलंब के कारण ऑनलाइन खाने के ऑर्डर में भी काफी वृद्धि हुई, क्योंकि यात्री प्लेटफार्म पर लंबे समय तक इंतजार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है