Saran News : तीन माह से लापता युवती को परसा पुलिस ने किया बरामद
Saran News : थाना कांड संख्या 400/24 से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में परसा पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रही युवती को सोमवार को दरोगा राय चौक, परसा से सकुशल बरामद कर लिया.
परसा. थाना कांड संख्या 400/24 से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में परसा पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रही युवती को सोमवार को दरोगा राय चौक, परसा से सकुशल बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद युवती को आवश्यक प्रक्रिया के तहत छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2024 में एक युवती अंजनी बाजार करने के लिए निकली थी, लेकिन वह अचानक लापता हो गयी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद युवती की मां मुन्नी देवी ने परसा थाना में लिखित आवेदन देकर बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी थी. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लगातार युवती की तलाश में जुटी हुई थी. लगभग तीन महीने की कड़ी छानबीन और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को युवती के परसा दरोगा राय चौक क्षेत्र में होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
