मशरक जंक्शन पर लावारिश बैग में बम होने की अफवाह से मची अफरातफरी

छपरा थावे रेलखंड के मशरक जंक्शन पर गुरुवार को दोपहर बाद लावारिस हालत मे एक बैग को देख बम होने की अफवाह फैलते ही अफरा-तफरी मच गयी.

By ALOK KUMAR | August 14, 2025 10:39 PM

मशरक. छपरा थावे रेलखंड के मशरक जंक्शन पर गुरुवार को दोपहर बाद लावारिस हालत मे एक बैग को देख बम होने की अफवाह फैलते ही अफरा-तफरी मच गयी. ड्यूटी पर तैनात प्लेटफार्म स्टाफ हेड कांस्टेबल शादुल्लाह द्वारा सअनि रमेश केरकेट्टा को सूचना मिली की प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के सामने बेंच के पास एक हरे रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में है. जिसके संबंध में पूछे जाने पर मौके पर मौजूद किसी भी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया गया. स्टेशन पर संदिग्ध बैग में बम होने की अफवाह फैलने से अफरा तफरी मच गयी. सअनि रमेश केरकेट्टा ने मामले की जानकारी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एस हुसैन को दी. जिसके बाद एक्शन में आए आरपीएफ ने मामले की जानकारी एसएस ऑन ड्यूटी ब्रजेश कुमार व सिविल पुलिस मशरक एवं रेल कंट्रोल को मोबाइल से देकर सभी ऑफ ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ के साथ पहुंच प्रभारी निरीक्षक ने स्टेशन मास्टर से उद्घोषणा करा एरिया को खाली कराया गया. मौके पर उपलब्ध उपकरण ल्यूमिनस जैकेट, रस्सी, पीए सिस्टम व एचएचएमडी के साथ पूरी टीम जांच में लगी. इसी दौरान ट्रेन नंबर 55109 प्लेटफार्म संख्या-1 पर आयी जिसे समय से रवाना एसआइ सरोज कुमार मशरक पुलिस के एसआई नंदन कुमार एवं अन्य स्टाफ उपकरण के साथ किया और घटना वाले स्थान को रस्सी से चारो तरह से कॉर्डन ऑफ कर यात्रियों को उचित दूरी तक हटा ट्रॉली बैग को एचएचएमडी से चेक कर खोला गया. जिसके बाद उस बैग मे पुराना कपड़ा मिला. जो किसी यात्री का भूलवश छूट गया था. बैग में कपड़ा देख लोगो को राहत मिली. हालांकि ऐसे मौके पर मशरक रेलवे में डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस एवं जीआरपी के न होने के कारण कोई भी कार्यवाही में शामिल नहीं हो सका. ऑन ड्यूटी एस एस द्वारा करीब डेढ़ घंटे बाद 2:30 बजे उद्घोषणा कर यात्रियों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कह स्थिति को सामान्य बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है