Saran News : जनसुनवाई शिविर में 30 मामलों में 25 का हुआ मौके पर निष्पादन

Saran News : सारण पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मशरक थाना परिसर में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 16, 2025 10:42 PM

मशरक. सारण पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मशरक थाना परिसर में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अगुआई ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने की जहां फरियादियों की लंबित समस्याएं सुनी गयीं और प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया गया. शिविर में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये 30 फरियादियों ने अपने-अपने मामलों को प्रस्तुत किया, जिनमें से 25 मामलों का तत्काल निष्पादन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया गया. यह शिविर सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आयोजित किया गया. जिसमें आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनने और उनका त्वरित समाधान करने का उद्देश्य था. इस जनसुनवाई शिविर में मशरक डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है