Saran News : बदरिहा में हुआ रबी फसल के लिए क्रॉप कटिंग का आयोजन

Saran News : प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के बदरिहा गांव में शनिवार को रबी सत्र की गेहूं फसल के लिए क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 26, 2025 10:25 PM

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के बदरिहा गांव में शनिवार को रबी सत्र की गेहूं फसल के लिए क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन प्रधानमंत्री फसल कटनी प्रयोग 2024-25 मौसम के अंतर्गत किया गया,जिसका उद्देश्य फसल उत्पादन का वैज्ञानिक ढंग से आकलन करना है. क्रॉप कटिंग के तहत खेत के एक निर्धारित हिस्से 10 मीटर लंबाई और पांच मीटर चौड़ाई का चयन कर उसकी कटाई की गयी. कटाई के बाद हरे दाने का कुल वजन 16.400 किलोग्राम प्राप्त हुआ. प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पूरे खेत के संभावित उत्पादन का अनुमान लगाया जायेगा. इस मौके पर जिला के परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता जेबा अर्शी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मिथलेश सिंह, रामाशंकर उपाध्याय समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय किसानों का भी सहयोग रहा. गौरतलब है कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के जरिए सरकार किसानों को फसल बीमा योजना सहित विभिन्न कृषि आधारित योजनाओं में सटीक आंकड़े उपलब्ध कराकर लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है