देखरेख के अभाव में बदहाल हुआ बनियापुर पंचायत का ओपन जिम

देखरेख व मरम्मती के अभाव में प्रखंड मुख्यालय से सटे बनियापुर पंचायत के ओपेन जिम की स्थिति बदहाल हो गयी है.

By PRASHANT KUMAR PATNA | January 9, 2026 11:00 PM

बनियापुर. देखरेख व मरम्मती के अभाव में प्रखंड मुख्यालय से सटे बनियापुर पंचायत के ओपेन जिम की स्थिति बदहाल हो गयी है. सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर लोगों की फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए ओपन जिम स्थापित की गयी थी. मगर सही देखरेख के अभाव में अब यह जिम बदहाली के आंसू बहा रहा है. स्थानीय संतोष रस्तोगी, सुरज कुमार, शंकर प्रसाद, अतुल कुमार, राजेश सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि लोगों की फिटनेस बेहतर करने के लिए स्थापित जिम में कचरे का अंबार लगा रह रहता है. मवेशियों भी का अड्डा बना हुआ है,जिसका उपयोग अब स्थानीय पशुपालकों द्वारा मवेशी बांधने में किया जाता है. जिससे वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इधर जिम की बदहाल स्थिति रहने से लोग वहां आने जाने से भी कतराते हैं. जिम के कुछ उपकरण भी मरम्मती के अभाव जर्जर होकर टूट चुके हैं. मालूम हो कि तीन वर्षो पूर्व सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में एक ओपन जिम स्थापित करने का निर्देश दिया गया था. ताकि स्थानीय लोग निःशुल्क एक्सरसाइज कर सकें एवं अपनी फिटनेस बेहतर कर सकें. जिसमें बनियापुर पंचायत में उक्त योजना के तहत जिम स्थापित करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान के बगल वाला स्थल को चुना गया. जो प्रखंड मुख्यालय से सटे होने के कारण प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों के कार्यालय से भी सटा हुआ है. मगर इसके देखरेख, मेंटेनेंस व रखरखाव की ओर न तो पदाधिकारियों का ध्यान है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का. जिससे इसकी स्थिति इतनी बदतर हो गयी है और अब लोग यहां एक्सरसाइज करने आना भी बंद कर दिए हैं. जिससे सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का पलीता लग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है