Chhapra News : जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

Chhapra News : छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर अहमदाबाद से दरभंगा जा रही डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | March 11, 2025 9:47 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर अहमदाबाद से दरभंगा जा रही डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान छपरा जिले के मसरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम गांव निवासी सीताराम बासफोड़ के पुत्र छोटेलाल बासफोड़ के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि वे बलिया से छपरा ट्रेन पकड़कर आ रहे थे. इसी दौरान छपरा जंक्शन पहुंचने से पहले उनका पैर फिसल गया, जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गये. वहीं, ट्रेन में बैठे कुछ यात्रियों का कहना है कि छोटेलाल बासफोड़ जनरल कोच की आपातकालीन खिड़की के बाहर पैर निकालकर बैठा था और जंक्शन पहुंचने से पहले सिग्नल के पोल से उसकी टक्कर हो गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे के बाद ट्रेन लगभग एक घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही. पुलिस कार्रवाई और जांच के बाद ही ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू हुआ, जिसके कारण यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है