Chhapra News : बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे वृद्ध से एक लाख की छिनतई
Chhapra News : बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से एक लाख रुपये निकासी कर साइकिल से घर जा रहे एक व्यक्ति से अज्ञात चोरों ने साइकिल से थैला निकाल फरार हो गया.
परसा.
बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से एक लाख रुपये निकासी कर साइकिल से घर जा रहे एक व्यक्ति से अज्ञात चोरों ने साइकिल से थैला निकाल फरार हो गया. जिसको लेकर भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी निवासी 59 वर्षीय श्यामेश्वर शर्मा ने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक आलोक कुमार तथा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच पीड़ित व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी लिया. पीड़ित व्यक्ति के बताया कि घर बनाने के लिए एक लाख रुपये बैंक काउंटर से निकासी कर झोला में रख बैंक परिसर से बाहर निकला. और साइकिल की हैंडल में टांग कर घर जाने लगा. तभी साइकिल की चैन उतर गयी. जब साइकिल की चैन चढ़ाने लगा तबतक अज्ञात चोर द्वारा साइकिल की हैंडल से थैला निकाल लिया था. जब चैन चढ़ा कर घर जाने के लिए तैयार हुआ तो देखा कि थैला नही होने की बातें बताया. थैला में बैंक का खाता,चेक बुक तथा चश्मा होने की बातें बताया.युवक का एटीएम बदलकर 88 हजार की निकासी
परसा. स्थानीय बाजार स्थित पांडेय कम्प्लेक्स में संचालित एसबीआइ एटीएम में राशि निकशी करने आये युवक से उच्चको ने एटीएम हेरा फेरी कर 88 हजार रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर दरियापुर थाना क्षेत्र के हुकरहा निवासी सरफराज आलम पिता वजीर आलम ने घटना की जानकारी पीएसआई अभिषेक कुमार को दिया. पीएसआई द्वारा सरफराज आलम से घटना के संबंध में पूछ ताछ किया तो युवक ने बताया कि पैसा निकासी करने परसा बाजार आया था. पांडेय काम्प्लेक्स में लगी एसबीआई एटीएम में गया तो कार्ड लगाकर राशि निकशी करने लगा. लेकिन राशि की निकासी नही हो सका. तबतक एक व्यक्ति आया और मेरा एटीएम कार्ड लेकर अपने हाथों से मशीन में लगाया. और पिन कोड डालने को बोला. पिन डालने के बाद जब राशि का निकासी नही हुआ तो मुझे कार्ड दे दिया. जब घर गया तो राशि निकासी करने की मैसेज आने लगा. कुल 88 हजार की निकासी कर लिया गया. कार्ड देखा तो दूसरे के नाम से कार्ड था. पीएसआइ अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्ड का हेरा फेरी कर उच्चको ने दरियापुर किसी एटीएम से राशि का निकासी करने की बातें बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
