Saran News : रास्ते के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक की मौत व छह लोग घायल

Saran News : दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिसेन टोला में गुरुवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

By ALOK KUMAR | August 7, 2025 9:19 PM

एकमा. दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिसेन टोला में गुरुवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में घायल सभी लोगों को परिजनों द्वारा एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय विजय सिंह, पिता स्व माधव सिंह को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों में मृतक का भाई अजय सिंह, प्रभुनाथ सिंह का पुत्र अजीत सिंह, और स्व शंभू सिंह का पुत्र शुभम सिंह उर्फ छोटू सिंह शामिल हैं. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकुमार और एकमा थाना अध्यक्ष उदय कुमार घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे तथा घायलों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और स्थिति पर नजर बनाये हुए है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, जो गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की तैनाती के चलते स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है