Saran News : सोशल मीडिया पर लाइव आकर विकास योजनाओं की जानकारी देंगे अधिकारी

Saran News : सारण जिले में एक बार फिर सरकारी योजनाओं की जानकारी फेसबुक लाइव के माध्यम से अधिकारी देंगे.

By ALOK KUMAR | May 3, 2025 10:43 PM

छपरा. सारण जिले में एक बार फिर सरकारी योजनाओं की जानकारी फेसबुक लाइव के माध्यम से अधिकारी देंगे. इस अभियान को एफबी लाइव-0.2 दिया गया है. अधिकारी जो भी सरकारी योजनाएं चल रही है या क्रियान्वित हो रही है. उनकी जानकारी सोशल मीडिया पर आकर अधिकारी देंगे. इतना ही नहीं वे लोगों की समस्याओं और उनके सवालों का जवाब भी देंगे. डीएम अमन समीर ने सभी अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा है कि इस अवियान को गंभीरता से अधिकारी लेंगे और समय पर प्रसारण करायेंगे.

डीएम का यह है आदेश

डीएम अपने आदेश में कहा है कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं सारण जिले में क्रियान्वित हो रही है. जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. जिला स्तर पर मासिक समीक्षा के दौरान कुछ योजनाओं में जिला के प्रगति बेहतर है. परंतु कुछ योजनाओं और सुधार की आवश्यकता है. इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. साथ ही इसे आम जनता से जोड़ने की आवश्यकता है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए फेसबुक लाइव सबसे सानदार साधन है. इसके लिए एक रोस्टर तैयार कर दिया गया है. उस रोस्टर के अनुसार अधिकारी जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से जुड़कर योजनाओं की जानकारी देंगे.

कौन और कब पदाधिकारी होंगे फेसबुक लाइव

-जिला अवर निबंधक सारण-8 मई-सहायक आयुक्त मद्य निषेध-10 मई

-जिला कला संस्कृति पदाधिकारी-13 मई

-जिला मत्स्य पदाधिकारी-15 मई

-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका-17 मई

-जिला पशुपालन पदाधिकारी-20 मई

-डीपीसी आयुष्माण भारत योजना-22 मई

-जिला कृषि पदाधिकारी-24 मई

-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी-27 मई

-प्रबंधक जिला निबंधन सह पारामर्श केंद्र-29 मई

-महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र- 31 मई

-श्रम अधीक्षक- 03 जून

-जिला शिक्षा पदाधिकारी-5 जून

-प्रभारी पदाधिकारी आपदा-10 जून

-कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग-पूर्वी एवं पश्चिमी-12 जून

-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-14 जून

-प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा-17 जून

-निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण-19 जून

-पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम-21 जून

-जिला कल्याण पदाधिकारी-24 जून

-जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-26 जून

-सहायक निदेशक बाल संरक्षण-28 जून

-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा- 01 जुलाई

-जिला पंचायती राज पदाधिकारी-03 जुलाई

-जिला परिवहन पदाधिकारी-5 जुलाई

-जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस-08 जुलाई

-सहायक निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण-10 जुलाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है