Saran News : परसा बाजार में 60 से अधिक दुकानों से हटाया गया कब्जा
Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार में सोमवार को एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
परसा. नगर पंचायत परसा बाजार में सोमवार को एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर यह संयुक्त अभियान नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार और परसा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ. इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से करीब 60 से 70 दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. नगर इओ रजनीश कुमार ने जानकारी दी कि परसा हाइस्कूल चौक से लेकर खलीफा राय चौक तक एक माह पूर्व नगर एवं अंचल अमीन की सहायता से मापी कराकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की पहचान की गयी थी. चिह्नित दुकानदारों को पहले ही नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया था. इसके अलावा माइकिंग और समाचार पत्रों के माध्यम से भी लोगों को समय रहते चेतावनी दी गयी थी. बावजूद इसके जब दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी. सोमवार को चले अभियान के दौरान जैसे ही जेसीबी की गड़गड़ाहट बाजार में गूंजी, दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने आनन-फानन में खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया. नगर ईओ ने स्पष्ट किया कि इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रत्येक माह चलाया जायेगा और यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में नगर इओ रजनीश कुमार, सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ-साथ अमीन सुनील कुमार सिंह, लालबाबू यादव, पवन कुमार, पुलिस राय, केवाइटी टीम और स्थानीय पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल थे. प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार में यातायात व्यवस्था को राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. सोमवार के दोपहर 12 बजे से जो शाम पांच बजे तक अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
