Saran News : पोषण पखवाड़ा के तहत लाभुकों को दी गयी पोषण की पोटली

Saran News : पोषण पखवाड़ा के तहत समुदाय स्तर पर जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By ALOK KUMAR | April 20, 2025 5:53 PM

छपरा. पोषण पखवाड़ा के तहत समुदाय स्तर पर जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी कड़ी में व्यवहार परिवर्तन के तहत गर्भवती महिलाओं, प्रसूति माता, किशोरियों और छह वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार के लिए बाल विकास परियोजना छपरा सदर शहरी सारण अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या संख्या 119 सेक्टर एक में सेक्टर स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम सह पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

इन बिंदुओं पर दी गयी जानकारी

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पोषण युक्त व्यंजन, मोटे अनाज से बने व्यंजन का प्रदर्शन कर विविधतापूर्ण आहार के महत्व को बताया गया, प्रसंस्कृत व डब्बाबंद के उपयोग से बचने, रसोई में उपलब्ध दैनिक उपयोग के खाद्य पदार्थों में उपलब्ध औषधि, जन्म से छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने, ऊपरीआहार आदि के संबंध में चर्चा किया गया. उपस्थित महिला एवं ग्रामीणों ने स्वस्थ भोजन संकल्प का शपथ लिया.

दी गयी पोषण की पोटली

गर्भवती को पोषण की पोटली देकर गोद भरायी करवाया गया. गर्भवती महिला के देखरेख स्वास्थ्य जांच प्रसव पूर्व की तैयारी के लिए जानकारी दी गयी. सरकार की योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संबंध में जानकारी दी गयी. वही तीन बच्ची का अन्नप्राशन करवाया गया.

सुपोषित समाज के पांच सूत्र बताये गये

कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, अरविंद कुमार सिंह जिला परियोजना सहायक ने भी जन भागीदारी से व्यवहार परिवर्तन कर सुपोषित समाज के निर्माण, पोषण के पांच सूत्र पर प्रकाश डाला. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ममता कुमारी द्वारा जीवन के 1000 दिन, स्वस्थ जीवन शैली, पोषण भी पढ़ाई भी के महत्व को बताया गया. कार्यक्रम में सभी महिला पर्यवेक्षका सेक्टर 1 की अभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित रही. लाभार्थी के अभिभावक एवं ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है