Saran News : जनता दरबार में नौ मामले आये, आठ का हुआ निष्पादन

Saran News : थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नव मामला आया जिसमें आठ मामले का आपसी सहमति व सूझबूझ से दोनों पक्षों ने निबटारा कर लिया.

By ALOK KUMAR | April 12, 2025 9:59 PM

इसुआपुर. थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नव मामला आया जिसमें आठ मामले का आपसी सहमति व सूझबूझ से दोनों पक्षों ने निबटारा कर लिया. पहला मामला सढ़वाड़ा गांव के शिलानाथ साह व मोहन रावत के बीच दूसरा मामला सहवां गांव की मोहर्रम अंसारी तथा अनवर आलम तीसरा मामला गलीमापुर गांव के दिनेश्वर प्रसाद तथा कांति देवी चौथा मामला शिसवां गांव के भूलन राय तथा हरेंद्र राय पांचवा मामला अगौथर सुंदर गांव के विशेश्वर साह तथा भूषण राय छठा मामला इसुआपुर गांव के इनरपति देवी तथा सुरेंद्र महतो सातवां मामला निपानिया गांव के रमेश सिंह तथा सुनीता देवी वही आठवां ममला अफजलपुर गांव के जगदीश राय तथा अवध सिंह के बीच वर्षों से लंबित मामला था. जिसको आपसी मतभेद भुलाकर सुलझा लिया गया. वही एक मामला को कागजात की कमी के चलते सुलझाया नहीं जा सका. मौके पर सीओ सतीश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन सहाय, तथा थाना से एएसआई मुकेश कुमार सिंह थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है